Wednesday, 18 April 2018
Jokes
एक दिन एक नेताजी डॉक्टर्स के पास अपनी जांच करवाने गए,जांच की रिपोर्ट आने के बाद नेताजी(डॉक्टर्स)से:-मेरी रिपोर्ट को आप जरा मेरी भाषा में समझाने का कष्ट करे। डॉक्टर:-मेरी रिपोर्ट के अनुसार आपका ब्लड प्रेशर घोटाले की तरफ बढ़ गया है। फेफड़े झूठे अशस्वसं दे रहे है,और आपका हिर्दय त्यागपत्र देने वाला है।